आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों के साथ जिला पंचायत पहुंची आरती रावत
Lucknow News - भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत शुक्रवार को सपा नेताओं के साथ मुख्यालय पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि जल्दी ही बजट बैठक बुलाएंगी। कमिश्नर ने उनके खिलाफ...

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत शुक्रवार को आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के बीच जिला पंचायत मुख्यालय पहुंची। उनके साथ सपा के कई नेता व जिला पंचायत सदस्य थे। अध्यक्ष का कामकाज संभालने के बाद अधिकारियों से मुलाकात की। उनकी पहरेदारी के लिए बाहर सपा के कई नेता लगे थे। किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत शुक्रवार को सपा नेताओं के साथ जिला पंचायत के दफ्तर पहुंची। वह तो अपने कमरे में एक दो लोगों के साथ बैठी थी लेकिन उनके कमरे के ठीक सामने के कमरे में सपा के दर्जनों लोग बैठे हुए थे। मीटिंग रूम में सपा नेताओं का कब्जा था।
--------------------------
सबसे समझकर करेंगे काम
सामने के कमरे में बैठे सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की परमीशन के बिना कोई उनसे नहीं मिल सकता था। इस बीच जिला पंचायत सदस्य यूसुफ गुलदस्ता लेकर उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस संवाददाता ने जिला पंचायत अध्यक्ष से कई सवाल किए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। कहा कि जल्दी ही बजट बैठक बुलाएंगे। आगे सबसे समझकर काम करेंगे।
कमिश्नर ने तेज की जांच
जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने जांच तेज कर दी है। भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत अदालत के आदेश पर बहाल हो गयी हैं लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। कमिश्नर की जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।