कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने थाना हसन गंज डालीगंज में कोरो ना योद्धाओं का सम्मान किया। कोरोना काल में बेहतरीन काम के लिए पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 Oct 2020 10:41 PM
share Share

लखनऊ। निज संवाददाता ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने डालीगंज में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इस मौके पर आईपीएस प्राची सिंह ने जिस वक्त पूरे देश के लोग कोरोना महामारी की वजह से अपने घरों में बंद था, उस वक़्त पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इस तरह के सम्मान से पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ता है। फोरम के सदस्य शफीक ने इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की अपील की। मौलाना तौकीर नदवी ने कहा कि अपनी और अपनों की हिफाज़त के लिए मास्क का इस्तेमाल और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की भी अपील की। संस्था ने निरीक्षक अमरनाथ वर्मा, निरीक्षक शिव चरण लाल, शारदा चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें