Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCorona Package - Corona Devastation in Lucknow 4059 people infected

कोरोना पैकेज--कोरोना: लखनऊ में तबाही, 4059 लोग संक्रमित

कोरोना पैकेज--कोरोना: लखनऊ में तबाही, 4059 लोग संक्रमित -अब तक एक लाख

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 April 2021 09:40 PM
share Share

कोरोना पैकेज--कोरोना: लखनऊ में तबाही, 4059 लोग संक्रमित

-अब तक एक लाख दो हजार से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित

-23 मरीजों ने तोड़ा इलाज के दौरान दम

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना वायरस ने लखनऊ में तबाही मचा रखी है। शनिवार को 4059 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार मरीज संक्रमित मिले हैं। लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से शहर के हालात बदतर हो गए हैं। अस्पतालों में भी मरीजों की भर्ती कठिन हो गई है। दो से तीन दिन बाद मरीज को अस्पताल में बेड मिल पा रहा है। जांच रिपोर्ट में भी दो से तीन दिन का वक्त लग रहा है।

डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमित

बड़ी संख्या में अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मचारी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। केजीएमयू में मानसिक स्वास्थ्य विभाग, न्यूरो सर्जरी समेत दूसरे विभाग में 30 से ज्यादा डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में गए हैं। केजीएमयू प्रशासन परिसर में संक्रमण रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा हे। 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने का आदेश ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है। डॉक्टर-कर्मचारियों के संक्रमित होने से मरीजों के सामने इलाज का संकट है। सामान्य रोगियों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार

लखनऊ में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। पिछले साल मार्च से अब तक 102963 लोग वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 28 से ज्यादा लोगों के नमूने लिए। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमें लगातार नमूने ले रही हैं। नमूनों की संख्या अधिक हो गई है। इससे जांच में देरी हो रही है। मरीजों को दो से तीन दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है।

23 लोगों की मौत

कहर बनकर टूटे कोरोना वायरस की चपेट में आने से 23 और लोगों की मौत हो गई। अब तक यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मरने वालों में कम उम्र के लोग भी शामिल है। वायरस 20 से 25 साल वालों की भी जान ले रहा है।

रिटायर्ड ट्यूबेल ऑपरेटर की कोरोना से मौत

रहीमाबाद इलाके के तरौना गांव निवासी रिटायर ट्यूबवेल ऑपरेटर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच के बाद कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें यहां के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । रहीमाबाद के तरौना गांव निवासी रिटायर्ड ट्यूबवेल ऑपरेटर 61 साल की कोरोना से शुक्रवार देर रात अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। टीम गांव भेज कर मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जाएगा और उनके परिजनों मिलने जुलने वालों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

कोरोना से मौत के बाद भी प्रशासन बेपरवाह

आलमबाग के आजादनगर की लाल दुर्गा सोसाइटी निवासी संजय श्रीवास्तव की कोरोना के संक्रमण से शुक्रवार को गोमतीनगर के एक निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बावजदू अभी तक प्रशासन और नगर निगम की ओर से न नोटिस लगाई गई। छिड़काव भी नहीं किया गया और न ही कंटेनमेंट घोषित किया गया है। इसको लेकर लोगों में रोष है।

शनिवार कोरोना अपडेट

कुल मामले 102963

मौत 1301

स्वस्थ्य 84972

उपचाराधीन 16690

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें