Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCorona Case 1384 in three days

तीन दिन में कोरोना केस 1384

Lucknow News - लखनऊ में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, छह की मौत एलआईसी का लालबाग दफ्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 30 March 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, छह की मौत

एलआईसी का लालबाग दफ्तर सील

लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम

राजधानी में कोरोना वायरस घातक रूप लेता जा रहा है। तेज रफ्तार से फैलते संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को 446 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। चार मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुजरे तीन दिनों संक्रमितों का आंकड़ा 1384 पहुंच गया है। कर्म कर्मचारियों में वायरस की पुष्टि के बाद लालबाग स्थित एलआईसी का दफ्तर सील कर दिया गया।

मंगलवार को 446 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा इंदिरा नगर में 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। गोमतीनगर के 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आलमबाग में 25, रायबरेली रोड 28, कैसरबाग 12, हसनगंज 11, महानगर 18, हजरतगंज 13 ,अलीगंज 12, तालकटोरा 14 आशियाना 20, चौक में 10 समेत अन्य इलाकों के लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के 76 कर्मचारी-परिवारीजन संक्रमित

पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों में कोरोना की दहशत फैलती जा रही है। सोमवार को लखनऊ के एक कर्मचारी की मौत से मंडल कार्यालय के लोग सकते में हैं। वहीं लखनऊ मंडल के 76 कर्मचारी व उनके परिवारीजन कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लखनऊ मंडल में अब तक 779 कर्मचारी व उनके परिवारीजन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इन लोगों में से 652 लोगों ने कोरोना को हराकर अपना कामकाज शुरू कर दिया है। हालांकि 76 लोगों को रेलवे ने होम आइसोलेशन में हैं। मंगलवार तक एनईआर के 11 कर्मचारी कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने रेलकर्मियों की कोरोना जांच के लिए शिविर लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

कोरोना से पोस्टमैन समेत पांच की मौत

राजाजीपुरम के आवास विकास पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमैन की कोरोना से मौत हो गई। पोस्टमैन में बीते सोमवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। उन्हें बीकेटी स्थित राम सागर मिश्रा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान पोस्टमैन ने दम तोड़ दिया। साथी कर्मचारी की मौत से अन्य कर्मचारियों में खौप बढ़ गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि एक कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत के बाद भी कार्यालय बंद कर सैनिटाइज नहीं कराया गया है। पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि मृतक पोस्टमैन 24 मार्च से वह अवकाश पर थे। तबीयत बिगड़ने पर 28 मार्च को आलमबाग स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया। जहां कोरोना जांच हुई। जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को कोरोना से कुल चार मौते हुई। जबकि एक दिन पहले दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। पिछले चार हफ्ते में 19 मरीज लखनऊ में कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।

120 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना वायरस से जंग जीतने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 120 संक्रमितों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। तीन दिन में 307 मरीज वायरस को मात दे चुके हैं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अब तक 65739 मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा चुके हैं। इसमें 63495 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में 2244 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 5207 लोगों के नमूने लिए हैं।

-----

तारीख मरीज

25 मार्च 237

26 मार्च 347

27 मार्च 273

28 मार्च 439

29 मार्च 499

30 मार्च 446

मंगलवार कोरोना अपडेट

कुल मामले 85,506

मौत 1,208

स्वस्थ्य 81,388

उपचाराधीन 2,910

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें