Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCops Arrest Two Criminals Involved in Double Murder in Kakori

दोहरे हत्याकांड में सिपाही का भांजे समेत दो गिरफ्तार

Lucknow News - - आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए था दस हजार का इनाम काकोरी, संवाददाता। काकोरी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड में सिपाही का भांजे समेत दो गिरफ्तार

काकोरी पुलिस ने 22 मार्च की रात दोस्तों की हत्या कर फरार हुए दस हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के कहने पर वारदात में शामिल हुए थे। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई हसिया बरामद की है। मामा के कहने पर भांजे ने दोस्त को किया था तैयार

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नगवा पुलिया के पास 22 मार्च की रात पानखेड़ा निवासी रोहित और मनोज की गला रेत कर हत्या हुई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार को उसकी पत्नी दीपिका और विक्रांत को गिरफ्तार किया था। वहीं, सिपाही का भांजा विनीत और दोस्त अनिल फरार थे। जिन पर दस हजार का इनाम था। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि लालखेड़ा निवासी विनीत कुमार और अनिल कुमार उर्फ टाडा को पकड़ा गया। पूछताछ में विनीत ने बताया कि मामी के संबंध आईटीआई छात्र मनोज से थे। जिसे लेकर मामा महेंद्र काफी परेशान थे। मनोज को रास्ते से हटाने के लिए महेंद्र ने साजिश रची थी। जिसके तहत दीपिका से फोन करा कर मनोज को नगवा पुलिया के पास बुलाया था। आईटीआई छात्र के साथ उसका दोस्त रोहित भी था। आरोपितों ने हसिया से दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें