बंधा रोड पर लगीं स्ट्रीट लाइटों के हैंडओवर को लेकर विवाद
नगर निगम व एलडीए में चल रहा विवाद, इसी वजह से नहीं हो हैंडओवर हो पा रही हैं स्ट्रीट...
नगर निगम व एलडीए में चल रहा विवाद, इसी वजह से नहीं हो हैंडओवर हो पा रही हैं स्ट्रीट लाइटेंलखनऊ। प्रमुख संवाददाताहनुमान सेतु से निशातगंज के बीच लगी स्ट्रीट लाइटों को लेकर नगर निगम व एलडीए में विवाद चल रहा है। नदी किनारे रोड पर लगी इन लाइटों को न नगर निगम ले रहा है और ना एलडीए जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। विवादों के चलते काफी लाइटें खराब पड़ी हैं।निशातगंज से हनुमान सेतु के बीच की स्ट्रीट लाइटों को हैंडओवर लेने के लिए नगर निगम ने एलडीए को 36 लाख 97 हजार का आगणन भेजा था। एलडीए ने आगणन का परीक्षण कराया तो पता चला कि उसने इसमें कई नए काम जोड़ रखे हैं। अनुरक्षण व बिजली बिल के अलावा नई लाइटें लगाने का प्रस्ताव भी था। एलडीए ने नगर निगम को पत्र लिखकर अनुरक्षण का ही बजट जोड़ने को कहा। इसी के बाद से दोनों में विवाद शुरू हो गया। करीब एक वर्ष से हैंड ओवर को लेकर विवाद चल रहा है। नगर निगम इसे संशोधित नहीं कर रहा है। जबकि एलडीए निगम की निर्धारित रकम देने को तैयार नहीं है। विभागों की वजह से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। एडीए सचिव मंगला प्रसाद सिंह ने पिछले हफ्ते फिर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इससे पहले वह पांच पत्र और लिख चुके हैं।-------------------------मानसरोवर की स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी विवादएलडीए की कानपुर रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी में भी स्ट्रीट लाइटें लगाने का मामला फंसा है। यहां 50 से ज्यादा खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। अब इन पर कोई भी लाइट लगाने को तैयार नहीं है। कॉलोनी नगर निगम को हैंडोवर हो गई है। निगम ने मेंटेनेंस का काम ईईएसएल को दे दिया है। कंपनी कहती है कि उसने केवल अनुरक्षण के लिए ही लिया है। नई लाइटें नगर निगम लगाएगा। उधर नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि लाइटें लगाने के लिए उसे एलडीए ने बजट नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।