लोहिया अस्पताल का संविदा कर्मी इटावा से गिरफ्तार
Lucknow News - लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी आकाश को इटावा से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने अस्पताल में मरीजों से रजिस्ट्रेशन के पैसे लिए, लेकिन उन्हें अस्पताल के अकाउंट में जमा नहीं...
लखनऊ, संवाददाता। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी को विभूतिखंड पुलिस ने इटावा से गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि इटावा फ्रेंडस कॉलोनी निवासी आकाश को उसके घर से दबोचा गया। आकाश ने साथी विवेक के साथ मिल कर फर्जीवाड़ा किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीएमएस राजन भटनागर ने तीन जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि आकाश की ड्यूटी रजिस्ट्रेशन सेंटर पर थी। आरोपी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों से रजिस्ट्रेशन के बदले रुपये लिए। पर, अस्पताल के अकाउंट में जमा नहीं किए। गड़बड़ी सामने आने के बाद सीएमएस ने मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।