परिवहन विभाग के संविदा ड्राइवरों ने मांगा 35 हजार वेतन
परिवहन विभाग के संविदा चालकों और आउटसोर्स कर्मियों ने न्यूनतम वेतन 35 हजार रुपये करने की मांग को लेकर इको गार्डेन में प्रदर्शन किया। यूनियन के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह ने वरिष्ठता के आधार पर समायोजन...
परिवहन विभाग के संविदा चालकों/परिचालकों एवं आउटसोर्स कर्मियों ने न्यूनतम वेतन 35 हजार रुपये करने की मांग को लेकर मंगलवार को इको गार्डेन में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संविदा चालक एवं परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाए। इसके अलावा दुर्घटना आर्थिक सहायता और ईएसआई की व्यवस्था लागू की जाए। महामंत्री कन्हैयालाल पांडेय, मोहम्मद जमाल, सुरेश वर्मा, तनवीर सिद्दीकी, दिनेश पांडे,राणा सिंह, केपी सिंह, रवीश चंद्र श्रीवास्तव, अरविंद तिवारी,आदर्श श्रीवास्तव, विजय वर्मा, अवनीश त्रिपाठी, अंजनी सैनी, श्याम गोयल, संजीव शर्मा, राकेश निगम, संजीव यादव, अवनीश, नरेंद्र यादव, रामगोपाल, गणेश पांडे, विष्णुमूरत समेत तमाम संविदा कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।