गंदे पानी की शिकायत की तो काट दी लाइन
Lucknow News - जहांगीराबाद मेंशन बिल्डिंग में दूषित पानी की समस्या से परेशान निवासियों ने जलकल विभाग में शिकायत की। मरम्मत के लिए पहुंचे कर्मियों ने पाइपलाइन काट दी, जिससे सात घरों और दो कार्यालयों में पानी की...
नगर निगम के जोन एक के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित जहांगीराबाद मेंशन बिल्डिंग के लोगों ने दूषित पानी आने की शिकायत जलकल विभाग में की। मरम्मत के लिए पहुंचे जलकल कर्मियों ने वहां पानी की पाइप लाइन को ही काट दिया। जिसके कारण उक्त भवन में स्थित सात घरों और दो कार्यालयों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। जहांगीराबाद मेंशन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सीए विश्वबंधु भार्गव और मनीष श्रीवास्तव का ऑफिस है। बिल्डिंग के पीछे के हिस्से में सात परिवार रहते हैं। विश्वबंधु ने बताया मल्टीलेवल पार्किंग वाले रास्ते पर नाली की सफाई न होने से पिछले कई दिनों से गंदा पानी रोड पर बह रहा है। पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी इसमें मिलने से घरों में दूषित पानी आ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर निगम और जलकल में कई बार शिकायत की। गुरुवार को जलकर की टीम आई पर लाइन सही करने के बजाय उसे काट दिया। जिसके कारण उनके और मनीष के ऑफिस सहित बिल्डिंग के पीछे वाले हिस्से में रह रहे प्रमोद, विजय व अन्य पांच के घरों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। पार्षद और जीएम जलकल से शिकायत की है पर अब तक पाइप लाइन को सही नहीं कराया गया। इस मामले में जलकल के एक्सईएन उत्कर्ष राय का कहना है कि गंदे पानी की समस्या दूर करने के लिए पहले नगर निगम की मदद से बह रहे गंदे पानी को साफ कराया जाएगा। उसके बाद ही पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।