बिल जमा करने के लिए ढाई माह से चक्कर काट रहे उपभोक्ता
एक दर्जन उपभोक्ता ढाई माह से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका बिजली बिल नहीं बन पा रहा है। प्रीपेड मीटर को पोस्टपेड में बदलने के बावजूद मीटर रीडर सॉफ्टवेयर में डाटा न मिलने से बिल नहीं मिल...
एक दर्जन उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए ढाई माह से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे है। लेकिन बिल नहीं बनने से उनका बिजली का बिल लगातार बढ़ने का डर सता रहा है। परेशान उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से शिकायत की है। मोहनलालगंज तहसील के विद्युत उपकेंद्र से पोषित एक दर्जन उपभोक्ताओं के यहां लगे प्रीपेड मीटर 6 सितंबर को बदलकर पोस्टपेड किए गए थे। तब से इन सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं बनाए जा सके हैं। मीटर रीडर सॉफ्टवेयर पर उनके मीटर का डाटा नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। जबकि अधिकारी जल्द समाधान का भरोसा देकर वापस भेज रहे हैं। उपभोक्ता नियामत उल्ला ने बताया प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं हो पाने से उनके घर लगा मीटर बदला गया था। ढाई माह बीत चुके हैं, लेकिन बिजली बिल नहीं मिल रहा। बकाया बढ़ने से परेशान नियामत उल्ला ने शुक्रवार को फिर से विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।