26 नवंबर को होगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन
इसके अलावा इसी दिन सभी जिलों में आयोजन होंगे। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को इस संबंध मे
संविधान दिवस (26 नवम्बर, 2024) मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी लखनऊ, विशेष संवाददाता
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मुख्य आयोजन राजधानी में होगा। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इसके अलावा इसी दिन सभी जिलों में आयोजन होंगे।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। समस्त जनपदों में इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अथवा वरिष्ठ सांसद अथवा जनपद के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अथवा मण्डलायुक्त अथवा जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में यह आयोजन होगा। प्रदेश के समस्त नगर निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों में क्रमशः महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजन होगा। इस मौके पर बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा अथवा छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाए।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर संविधान गैलरी का निर्माण किया जाए, जिसमें संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण व्यक्तियों व महापुरुषों के चित्र एवं उनके विशिष्ट उद्बोधन को वृत्त चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।