संविधान के प्रति जागरूक किया
Lucknow News - लखनऊ में बीबीएयू में संविधान दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना मंत्रालय के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुए। विधि विभाग के प्रो. सुदर्शन वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट...
लखनऊ। बीबीएयू में सोमवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सुदर्शन वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में मार्च पास्ट निकाला। सभी को संविधान और संविधान से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी गई। भारत का संविधान भी नागरिकों को न्याय समानता एवं स्वतंत्रता का आश्वासन देता है। इस पहल को आम जनता तक पहुंचाएं। ताकि लोग संविधान और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। मार्च पास्ट के दौरान डॉ.सूफिया अहमद, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ. अनीस अहमद, डॉ. मुजीबुर्रहमान आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।