Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Supports Student Protest at BBAU for Fundamental Rights

अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्र आन्दोलन को कांग्रेस ने किया समर्थन का ऐलान

Lucknow News - लखनऊ, प्रदेश कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय के छात्रों के आन्दोलन का समर्थन किया है। छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया है, जो उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 Oct 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस ने लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। पार्टी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है। दरअसल विश्वविद्यालय में जो नियमावली छात्रों पर लागू की जा रही है इससे पूर्णतयः छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसके विरोध में बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय के छात्र पिछलों दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय का दौरा किया। वहां धरने पर बैठे छात्रों ने प्रतिनिधिमंडल को आन्दोलन के पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। धरने पर बैठे बीबीएयू के छात्रों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बीबीएयू प्रशासन के मनमाने और तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ छात्रों द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन है। परन्तु प्रशासन की ओर से छात्रों से बातचीत करने लिए अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा है। छात्रों ने कहा कि हम मांग करते हैं कि तानाशाहीपूर्ण शासन व्यवस्था समाप्त कर समाज के दलित छात्रों के मौलिक अधिकारों के दमन को रोका जाए।

धरने दे रहे छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि उनकी इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम इस छात्र आन्दोलन को अपना नैतिक समर्थन देते हुए ऐलान करते हैं कि संबंधित मुद्ददे पर कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़कर छात्रों को न्याय दिलाए दिलाएगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के साथ भारतीय राष्ट्रीय संगठन (एनएसयूआई) के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रिन्स प्रकाश, कार्यकर्ता दिव्यांश शुक्ला, उत्कर्ष मिश्रा, लोरिक यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें