Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Protests Cut in Property Tax Relief by Municipal Corporation

गृहकर में छूट पर कटौती का कांग्रेस पार्षद ने विरोध किया

Lucknow News - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती का विरोध किया है। उन्होंने इसे भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय बताया और कहा कि इससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
गृहकर में छूट पर कटौती का कांग्रेस पार्षद ने विरोध किया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में नगर निगम की ओर से दी जा रही छूट पर कटौती का विरोध किया है। इसे जनता की जेब पर सीधा हमला बताया। पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती को भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय बताया। कहा कि इससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। बताया कि इस वर्ष अप्रैल में डिजिटल भुगतान पर 10% और नकद भुगतान पर 8% छूट दी जा रही है। मई में इसे घटाकर क्रमशः 8% और 6% तथा जून में 5% और 4% कर दिया गया है। जबकि पूर्व के वर्षों में अप्रैल से जुलाई तक 10% और अगस्त से दिसंबर तक 5% की छूट मिलती थी। कहा कि बजट सदन में इस निर्णय का विरोध किया जाएगा। महापौर से मांग की है कि वह कार्यकारिणी के इस निर्णय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें