गृहकर में छूट पर कटौती का कांग्रेस पार्षद ने विरोध किया
Lucknow News - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती का विरोध किया है। उन्होंने इसे भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय बताया और कहा कि इससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में नगर निगम की ओर से दी जा रही छूट पर कटौती का विरोध किया है। इसे जनता की जेब पर सीधा हमला बताया। पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती को भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय बताया। कहा कि इससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। बताया कि इस वर्ष अप्रैल में डिजिटल भुगतान पर 10% और नकद भुगतान पर 8% छूट दी जा रही है। मई में इसे घटाकर क्रमशः 8% और 6% तथा जून में 5% और 4% कर दिया गया है। जबकि पूर्व के वर्षों में अप्रैल से जुलाई तक 10% और अगस्त से दिसंबर तक 5% की छूट मिलती थी। कहा कि बजट सदन में इस निर्णय का विरोध किया जाएगा। महापौर से मांग की है कि वह कार्यकारिणी के इस निर्णय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।