पुराने स्टेडियम के पुनरुद्धार के बाद उसका नाम बदले जाने का कांग्रेस ने किया विरोध
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बनारस में पुराने स्टेडियम के पुनरुद्धार के बाद स्टेडियम से बाबू सम्पूर्णानंद
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बनारस में पुराने स्टेडियम के पुनरुद्धार के बाद स्टेडियम से बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटाए जाने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह शर्मनाक है, उनकी पार्टी भाजपा सरकार के इस अमर्यादित कृत्य का पुरजोर विरोध करती है।
श्री राय ने कहा कि सम्पूर्णानन्द जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेशवासियों की भावनाओं का अपमान है। यह वही भाजपा सरकार है जो महापुरुषों का अनादर करती है और पूर्वाग्रह में लगातार उनके नामों पर बनाये गये संस्थानों का नाम बदल कर उनकी विरासत खत्म करना चाहती है।
श्री राय ने बताया कि यह विडंबना है कि जिन सम्पूर्णानंद ने बनारस का वैदिक नामकरण ‘‘वाराणसी किया था, आज उसी की आड़ लेकर सम्पूर्णानंद का ही नाम हटा दिया गया। दुर्भाग्य यह है कि इतना बड़ा आपत्तिजनक एवं अमर्यादित कार्य प्रधानमंत्री के हाथों से कराया गया है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस अनैतिक कार्य को तत्काल रोका जाए एवं उस स्टेडियम का नाम सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम के नाम से पुनः बहाल किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।