संभल घटना सरकार की नफरती चेहरे को उजागर करने वाली: अजय राय
- हाईकोर्ट के जज से जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए लखनऊ- विशेष
- हाईकोर्ट के जज से जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए लखनऊ- विशेष संवाददाता
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि संभल विवाद भाजपा सरकार के पक्षपाती, तानाशाही और नफरती चेहरे को उजागर करता है। जल्दबाजी में बिना सभी पक्षों को सुने की गई असंवेदनशील कार्रवाई ने सिर्फ माहौल को खराब किया, बल्कि कई लोगों की मौत का कारण भी बना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि इस घटनाक्रम की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
संभल हिंसा और पुलिस फायरिंग में हुई चार लोगों की मौत पर कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हाथ में काली पट्टी बांधकर मौन विरोध दर्ज कराया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर सत्ता में बने रहने के लिए सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट डालने का प्रयास करना न तो मानवीय है और न ही संवैधानिक। ‘बटेंगे तो कटेंगे जैसी घृणित और नफरती सोच रखने वालों ने पूरे समाज में एक गहरी दरार डालने का काम किया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित मौन विरोध में वेद प्रकाश त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, श्याम किशोर शुक्ला, इंदल रावत, दिनेश सिंह, अरशद खुर्शीद, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।