Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊConcert Chaos Thieves Steal Mobile Phones During Diljit Dosanjh s Musical Night

इकाना स्टेडियम में घुसे चोर, म्यूजिक नाइट से दस मोबाइल चोरी

- इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को दिलजीत दोसांझ का था प्रोग्राम लखनऊ, संवाददाता इकाना स्टेडियम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 08:32 PM
share Share

- इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को दिलजीत दोसांझ का था प्रोग्राम लखनऊ, संवाददाता

इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को दिलजीत दोसांझ म्यूजिकल नाइट में श्रोताओं के साथ चोर भी पहुंचे थे। हाई सिक्योरिटी के बीच चोरों ने करीब दस लोगों के मोबाइल फोन गायब कर दिए। गानों की धुन पर थिरक रहे लोगों को मोबाइल चोरी होने का पता नहीं चला। म्यूजिकल नाइट खत्म होने के बाद फोन गायब देख हड़कंप मचा और सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

दस लोगों के मोबाइल चोरी, मुकदमा दर्ज

नोएडा जेपी ग्रीन निवासी कृष्णा प्रिया नायक शुक्रवार को दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम में शामिल होने इकाना स्टेडियम आईं थीं। जहां से उनका आईफोन चोरी हो गया। उनकी तरह कानपुर गोविंद नगर निवासी विश्वेंद्र स्वरुप के दो मोबाइल, फैजुल्लागंज निवासी शिवम सिंह, इन्दिरानगर निवासी मनप्रीत सिंह, बनारस फुलवरिया निवासी अभिषेक सिंह, निशातगंज निवासी साहिल शर्मा, लखीमपुर गोला निवासी सीना कौर, बस्ती कप्तानगंज निवासी हर्षित चौधरी, आलमबाग निवासी आरुषी त्रिपाठी, हजरतगंज निवासी आदिल खान और निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी निवासी ऋषभ मन्ना के फोन चोरी हुए। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि चोरी हुए मोबाइल के आईएमईआई नम्बर को सर्विलांस पर लिया गया है।

शो खत्म होने पर मचा हड़कंप

इकाना स्टेडियम में हुए शो के दौरान दिलजीत के गानों पर लोग थिरक रहे थे। वहीं, चोर आराम से मोबाइल पार कर चलते बने। भीड़ में शामिल हुए चोरों की करतूत शो खत्म होने के बाद पता चली। विश्वेंद्र के मुताबिक मोबाइल में ई-वॉलट लोड है। फोन चोरी होने से कई लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, कई लोग ऐसे थे। जो रिपोर्ट दर्ज कराए बिना लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें