रसूखदारों की अधूरी बिल्डिंग का भी दे रहे कंपलीशन, आम आदमी को आ रहे पसीने
Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के इंजीनियर रसूखदार लोगों को दे रहे अधूरी बिल्डिंग का कंपलीशन सर्टिफिकेट, जबकि आम आदमी को इसे लेने में आ जाते हैं...
लखनऊ। प्रमुख संवाददातारसूखदार लोगों को अधूरी बिल्डिंग का भी कंपलीशन सर्टिफिकेट मिल जा रहा है जबकि साधारण आदमी की पूरी बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी नहीं मिल पाता। शहर में एक दो नहीं ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो कंप्लीशन लेने के चक्कर में दौड़ रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा है। बिल्डरों व प्रभावशाली लोगों को आसानी से मिल जा रहा है। राजधानी में हर साल सैकड़ों बिल्डिंग बन रही हैं। इनका नक्शा भी पास होता है। बिल्डिंग तैयार हो जाती हैं लेकिन कंपलीशन सर्टिफिकेट नहीं जारी हो पाता। इसे पाने में लोगों को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। शहर में ऐसी करीब 7195 बिल्डिंग हैं जिसके लोग कंप्लीशन चाहते हैं लेकिन प्राधिकरण उन्हें नहीं दे रहा। मामला शासन की भी जानकारी में पहुंचा है। उसने प्राधिकरण से रिपोर्ट भी मांगी है। आम आदमी की बिल्डिंग का कम्प्लीशन जारी करने में तमाम आपत्तियां लगा दी जाती हैं। --------------------इनकी अधूरी बिल्डिंग पर भी दे दिया कंप्लीशनविभूतिखंड गोमती नगर में पार्श्वनाथ अपार्टमेंट की फिनिशिंग तक नहीं हुई थी लेकिन उसे कंपलीशन सर्टिफिकेट दे दिया गया। फ्लैट खरीदने वाले तथा आरडब्ल्यूए के लोग हंगामा करते रहे लेकिन एलडीए ने उनकी एक न सुनी। बिल्डिंग को पूरी होने का प्रमाण पत्र दे दिया। इसी तरह अंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी में सेलिब्रिटी मीडोस भी पूरी तैयार नहीं हुई और कंपलीशन मिल गया। इसमें लोग भी रहने लगे। जबकि अभी इसकी पार्किंग तक नहीं बनी है। ---------------------अपनी भी अधूरी बिल्डिंग को जारी किया कंप्लीशनएलडीए ने अपने खुद के अधूरे अपार्टमेंट को भी कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया। फैजाबाद रोड स्थित परिजात अपार्टमेंट तथा जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट की फिनिशिंग अभी तक नहीं हुई है। लेकिन तीनों को प्रमाण पत्र मिल गया। स्मृति में तो अभी निर्माण ही चल रहा है। ऐसा इसलिए किया ताकि रेरा एलडीए पर जुर्माना न लगा सके। प्राधिकरण ने सार्टीफिकेट रेरा में लगा भी दिया। अब यहां लोग खासे परेशान हैं। परिजात अपार्टमेंट के लोग कंपलीशन सर्टिफिकेट निरस्त कराने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए हैं।-----------------------------------कम्प्लीशन सार्टीफिकेट नियमानुसार जारी हो जाता है। बिल्डिंग तैयार होने पर जारी किया जाता है। इसमें कोई भेदभाव नही होता है। एलडीए की जिन अपार्टमेंट को कम्प्लीशन दिया गया वह तैयार हैं। पीएस मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, एलडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।