लॉकरधारकों के जेवर वापसी के लिए कमेटी गठित, मांगा गया ब्योरा
Lucknow News - अयोध्या हाईवे पर मटियारी तिराहे के पास, इंडियान ओवरसीज बैंक के लॉकरों से चोरी हुए जेवरों की पहचान के लिए एक कमेटी बनाई गई है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और मुठभेड़ में दो मारे गए। जेवरों...
अयोध्या हाईवे पर मटियारी तिराहे के पास इंडियान ओवरसीज बैंक के लॉकर धारकों को जेवर वापस करने के लिए कमेटी गठित की गई है। 42 लॉकरों से चोरी जेवरों की शिनाख्त कराने की प्रक्रिया पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने एसीपी विभूतिखंड के निर्देशन में कमेटी बनाई है। एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया कि बैंक से डाटा मांगा गया है कि वह लॉकर धारकों से पूछे कि किसके कितने जेवर थे? किस क्वालिटी के थे? कमेटी बैंक से बात करके, लॉकर धारकों से जेवरों से संबंधित साक्ष्य लेकर यह पता लगाएगी कि किस ग्राहक के कितने जेवर थे? जेवरों की बनावट कैसी थी? अथवा उनका वजन कितना था? यह ब्योरा मिलने के बाद जेवरों की शिनाख्त कराई जाएगी। इसके बाद सारी रिपोर्ट कोर्ट को भेजी जाएगी। वहां से जेवर रिलीज किए जाएंगे। एसीपी के मुताबिक अब तक लखनऊ और गाजीपुर जनपद से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो मुठभेड़ में मारे गए हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने छह किलो सोने, साढ़े 12 किलो चांदी के जेवर और 13 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। जेवरों का परीक्षण एक एजेंसी से कराया जा रहा है। उससे स्पष्ट होगा कि बरामद जेवरों में से कितने वास्तविक सोने अथवा चांदी के आभूषण हैं। अथवा किसी अन्य धातु के तो नहीं हैं।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सोबिंद का शव लेकर घरवाले बिहार गए
किसानपथ पर लौलाई गांव के पास मंगलवार रात मुठभेड़ में मारे गए सोबिंद का शव लेकर बुधवार को उसके परिवारीजन पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए। सोबिंद मूल रूप से बिहार के जिला मुंगेर असरगंज थानाक्षेत्र के चारगंव पुरुषोत्तमपुर का रहने वाला था। उसने छह साथियों के साथ मिलकर बैंक के लाकर काटकर वारदात की थी। बैग में जेवर और नकदी भरकर कार से भाग रहा था। इस बीच मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस को बैग से चार किलो से अधिक सोने, 10 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर और नौ लाख से अधिक रुपये बरामद हुए थे। पोस्टमार्टम से शव ले जाने के दौरान सोबिंद के भाई और अन्य परिवारीजनों ने किसी से बात नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।