मेड़बंदी न करने वाले राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि
कमिश्नर रोशन जैकब ने राजस्व निरीक्षक पर की कार्रवाई फर्जी निस्तारण करने वालों को लगाई
मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंची कमिश्नर रोशन जैकब ने हदबरारी के मुकदमे में आदेश के तीन साल बाद भी मेडबंदी न करने वाले राजस्व निरीक्षक(कानूनगो) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ फर्जी निस्तारण के मामले में पीडब्ल्यूडी से लेकर राजस्व अधिकारियों को मौके पर फटकार लगाई। मेडबंदी के बाद दोबारा कब्जे के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंची कमिश्नर ने तहसील दिवस के हाल की दीवारों पर सीलन देख नाराजगी जताई। गोमतीनगर के रिसहपुरवा में रहने वाली कलावती के परिजन शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोविन्दपुर में कलावती की जमीन है। जिसकी हदबरारी का मुकदमा एसडीएम मोहनलालगंज की कोर्ट से 23 दिसम्बर 2021 को निर्णित हो चुका है। तब से वह चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन मेड़बंदी नहीं की गई। कमिश्नर में राजस्व निरीक्षक को तलब किया तो दो राजस्व निरीक्षक कमिश्नर के सामने एक दूसरे के पास प्रार्थना पत्र होने का आरोप लगाने लगे। इस पर कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ सोमवार को जमीन की मेड़बंदी कराने के आदेश दिए। खरेहना के रहने वाले रामस्वरूप पांडेय की शिकायत पर कमिश्नर ने तहसीलदार पर नाराजगी जताई। पीड़ित ने बताया कि अपर आयुक्त की एक कोर्ट के आदेश में तारीख से तारीख का स्थगन आदेश तहसीलदार ने खतौनी में बिना परवाना दर्ज कर दिया। अब उस आदेश को खतौनी में निरस्त नही कर रहे। तहसीलदार लगातार दौड़ा रहे हैं। इस पर कमिश्नर ने तहसीलदार को संवेदनशील होकर काम करने की नसीहत दी। साथ ही ईओ मोहनलालगंज की कई शिकायत मिलने पर सब प्रार्थना पत्रों की जांच एडीएम, वित्त एंव राजस्व से कराने के आदेश दिए।
फर्जी निस्तारण पर लगाई फटकार
कमिश्नर ने समाधान दिवस के निस्तारण की समीक्षा की। जिसमें मेड़ईखेड़ा मजरा परवर पश्चिम की शिकायत पर फर्जी निस्तारण मिलने पर नाराजगी जताई। फरियादी का हदबरारी का मुकदमा 30 नवम्बर 2018 को एसडीएम कोर्ट से निर्णित होकर 10 अगस्त 2021 को मेड़बंदी हो गई थी लेकिन विपक्षी ने दोबारा कब्जा कर दिया। जिस पर राजस्व निरीक्षक ने दोबारा मुकदमा करने की रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया। रिपोर्ट लगाने वाला कानूनगो मौके पर मौजूद नही था जिस पर कमिश्नर ने ऐसी लापरवाही पर फटकार लगाते हुए कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही पीडब्लू डी विभाग की जांच रिपोर्ट पर फटकार लगाई। गौरियाकलां के अरविन्द कुमार की सड़क मरम्मत की शिकायत पर मामला दूसरे खण्ड से सम्बंधित होने की रिपोर्ट लगाई गई थी। जिस पर मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फटकार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।