Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Orders Investigation After Serious Bike Accident in Faizullaganj s Under-Construction Drain

नाला नहीं ढका गया तो ठेकेदार पर लगाया जाएगा जुर्माना

Lucknow News - फैज्जुलागंज में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ जब उसकी बाइक निर्माणाधीन नाले में गिर गई। नगर आयुक्त ने जांच के बाद ठेकेदार को नाला ढकने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में ठेकेदार की लापरवाही नहीं पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 4 Nov 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

फैज्जुलागंज में गुरुवार की रात निर्माणाधीन नाले में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार मामले में नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन नाला की जांच कराई। जांच के बाद उन्होंने संबंधित ठेकेदार को मंगलवार तक नाला को सड़क की ओर से इस प्रकार से ढकने का निर्देश दिया कि कोई भी नाला तक पहुंच न पाए। ऐसा न करने पर ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। अधूरा नाला निर्माण और ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही दुर्घटना होने को लेकर लग रहे आरोपों को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बना कर नाला निर्माण की जांच करवाई। टीम में एक्सईएन अतुल और अन्य अभियंता शामिल रहे। टीम ने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सोमवार की शाम को सौंप दिया। रिपोर्ट के अनुसार नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। लोहे की जो सरिया नाले में गिरने के दौरान युवक के आंख में धंसी थी, उसे नाला को ऊपर से सीमेंटेड रूप में कवर करने के दौरान पकड़ को मजबूत बनाने के लिए निकाला गया था। वह निर्माण प्रक्रिया का एक पार्ट है। ऐसे में इस दुर्घटना के पीछे निर्माण कार्य को लेकर लापरवाही सामने नहीं आई। नगर आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट में ठेकेदार की लापरवाही सामने नहीं आई है। फिर भी लोगों की सुरक्षा के लिए ठेकेदार को नाला को सड़क की ओर से इस प्रकार से कवर करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन नाला तक न पहुंच पाए। ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो। इस कार्य को मंगलवार तक हर हाल में पूरा करने को भी कहा है। न करने पर ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

यह था मामला-

सीतापुर के अटरिया निवासी अंकित फैजुल्जागंज में यादव चौराहा के पास अपने एक खाली प्लाट पर दीपावली की रात को दीया जलाने के लिए गया था। बाइक से गए अंकित के साथ उसके दोस्त प्रदीप और अद्दू भी थे। जब यह लोग फैजुल्लागंज प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले में गिर गई। नाले के छोर पर निकली सरिया अंकित के आंख में घुस गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें