Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Inspects Motijheel and Yamunajheel Orders Removal of Encroachments

कमिश्नर व वीसी ने झीलों से कब्जे हटाने का दिया आदेश, किया निरीक्षण

Lucknow News - मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मोती झील और जमुना झील का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने और जीर्णोद्धार में लापरवाही न बरतने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 26 Nov 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को मोती झील एवं जमुना झील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान झीलों की जमीनों पर हुए कब्जों को संयुक्त टीम बनाकर हटाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने जमुना झील के जीर्णोद्धार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की झीलों के संपूर्ण एरिया का पैमाइश कराते हुए चिन्ह्यांकन व सीमांकन कराया जाए। अवैध अतिक्रमणर तत्काल ध्वस्त कराया जाए। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने मोती झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झील के बगल बन रहे अटल पार्क के निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता देखी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्य में मैनपावर व मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 15 दिनों में सम्पूर्ण सिविल कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक सफ्ताह के अंदर नगर निगम, एलडीए व तहसील की संयुक्त टीम बनाकर उक्त झीलों का सर्वे कराया जाए। जिससे संबंधित भूमि की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें