Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner G S Priyadarshi Reviews MGNREGA Convergence Projects in Lucknow

मनरेगा कंवर्जेंस से होने वाले कार्यों पर अधिक ध्यान दें अधिकारी: प्रियदर्शी

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, विशेष संवाददाता आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मनरेगा कंवर्जेंस से होने वाले कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा सहित विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं का संचालन तय गाइड लाइन के मुताबिक किया जाए। तय समय में विकास से जुड़े कार्य पूरे होने चाहिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में आयुक्त ग्राम्य विकास प्रियदर्शी ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की विकास से जुड़ी योजनाओं की लगातार समीक्षा की जाए। जहां पर काम की गति सुस्त मिले वहां काम तेज कराया जाए। इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि से जुड़े कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना-ग्रामीण में नये पात्रों के चयन में विशेष सतर्कता बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें