लखनऊ और आगरा में सीएनजी महंगी, अब इतनी चुकानी होगी कीमत
Lucknow News - सीएनजी के दाम लखनऊ और आगरा में बढ़कर 96.75 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड ने घरेलू प्राकृतिक गैस के कोटे में कमी के कारण यह वृद्धि की है। यह दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू होंगी। अन्य...
सीएनजी से वाहन चलाना और महंगा हो गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने करीब छह माह बाद सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में इजाफा किया है। इस बार 2.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि लखनऊ और आगरा में ही लागू होगी। दोनों शहरों में सीएनजी के दाम बढ़कर 96.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। बढ़ी हुई दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू होंगी। ग्रीन गैस के एजीएम (मार्केटिंग) प्रवीण सिंह ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा घटाए जाने के कारण सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं। लखनऊ और आगरा में सीएनजी पहले 94 रुपये प्रति किलो मिल रही थी। इससे पहले ग्रीन गैस ने जून में सीएनजी के दामों में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी। उन्होंने बताया कि अयोध्या, सुलतानपुर और उन्नाव में सीएनजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस (पीएनजी) के दामों में भी फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।