Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCMO Reviews Health Services in Bakshi Ka Talab and Itaunja CHC

सीएचसी में साफ-सफाई को और बेहतर बनाएं

Lucknow News - सीएमओ ने बक्शी का तालाब तथा इटौंजा सीएचसी का जायजा लिया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में साफ-सफाई को और बेहतर बनाएं

सीएमओ ने बक्शी का तालाब तथा इटौंजा सीएचसी का जायजा लिया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल लेने के लिए सीएमओ ने शनिवार को बक्शी का तालाब व इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जायजा लिया। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इटौंजा में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

बीकेटी सीएचसी में निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि यह स्वास्थ्य इकाई एंक्वास प्राप्त है। इसे अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तथा इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए ही राष्ट्रीय स्तर का यह मानक मिला है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसको बनाए रखें। यह मानक आगे भी इस स्वास्थ्य इकाई को मिले।

इटौंजा सीएचसी में सीएमओ ने इमरजेंसी सहित अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओं व साफ सफाई को और बेहतर करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान करें। तभी उनका स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले और अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दें। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। सरकार की भी यही मंशा है। ताकि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें