ई कवच प्रशिक्षण से गायब हो गए 14 प्रभारी डॉक्टर
Lucknow News - सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आयोजित ई कवच प्रशिक्षण में 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी को...
- सीएमओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश लखनऊ, संवाददाता। एनएचएम की ओर से आयोजित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ई कवच प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के 14 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) शामिल नहीं हुए। सीएमओ ने इस सभी पीएचसी प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी कर दो दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं। चेतावनी भी दी है कि यदि पूर्व घोषित बैठक में उपस्थित न होने का सही कारण नहीं बताया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में करीब 56 पीएचसी हैं। इन सभी पीएचसी प्रभारियों की बुधवार को सीएमओ डॉ. एनबी सिंह की अध्यक्षता में ई कवच प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाया गया था। सीएमओ कार्यालय में हुए प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार को भी आना था, लेकिन अचानक दूसरे जरूरी काम की वजह से वह नहीं पहुंच सके। प्रशिक्षण में एनएचएम के वरिष्ठ डॉ. मोहित मिश्रा भी रहे। डॉ. मोहित ने सभी पीएचसी प्रभारियों को आभा एप, आयुष्मान योजना, ई कवच आदि राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इनको कारण बताओ नोटिस
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि ई कवच प्रशिक्षण से 14 पीएचसी के प्रभारी गायब रहे। नाराज सीएमओ ने गुरुवार को इन सभी 14 प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें औरंगाबाद, बरावनकला, आईआईएम रोड, कश्मीरी मोहल्ला, खदरा, खरगापुर, महानगर, मौलवीगंज, नाका, पाटानाला, किला मोहम्मदी, राम नगर, सदर व मलेशेमऊ पीएचसी शामिल हैं।
डीपीएम को फटकार
सीएमओ कार्यालय सभागार में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनएचएम के डॉ. मोहित मिश्रा सभी अधीक्षक व प्रभारियों से ई कवच, आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी देकर सवाल जवाब कर रहे थे। इसी बीच डीपीएम के किसी बात को लेकर जवाब देने पर डॉ. मोहित ने उन्हें फटकारा। उनसे चुप बैठने को कहते हुए निर्देश दिया कि जब आपसे कुछ पूछा जाए, तभी जवाब दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।