काकोरी सीएचसी की इमरजेंसी में आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी हटाई गई
Lucknow News - काकोरी 50 बेड अस्पताल के शुरू न होने और रात में आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने एमबीबीएस डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई और अधीक्षक को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के...

काकोरी 50 बेड अस्पताल शुरू न होने और काकोरी सीएचसी पर रात में आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने निरीक्षण किया। सीएमओ ने आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी इमरजेंसी से हटवाई। साथ ही एमबीबीएस डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई। सीएमओ ने काकोरी के साथ मलिहाबाद सीएचसी का भी निरीक्षण किया। दोनों सीएचसी के अधीक्षक को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा भी रहे। सीएमओ ने काकोरी सीएचसी की इमरजेंसी में यूनानी, होम्यापैथिक डॉक्टरों की ड्यूटी रात की इमरजेंसी में लगाए जाने पर अधीक्षक डॉ. अवधेश से नाराजगी जताते हुए फटकार भी लगाई। सीएमओ ने बीते माह के ड्यूटी रोस्टर की जांच भी की। उन्होंने इमरजेंसी में एमबीबीएस डॉक्टर की रात में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही रोस्टर में काकोरी 50 बेड के अस्पताल के लिए आए सर्जन व दूसरे डॉक्टरों की ड्यूटी मौके पर लगवाई गई। दरअसल काकोरी अधीक्षक डॉ. अवधेश ने यूनानी के डॉ. सै. अहमद अली, होम्योपैथिक डॉ.अंकित राज गुप्ता व डॉ. अनिल कुमार की ड्यूटी सीएचसी की इमरजेंसी में रात में लगाई जा रही थी। जबकि इन डॉक्टरों को मेडिकोलीगल और इमरजेंसी ड्यूटी करने का नियम नहीं है।
50 बेड ओपीडी शुरू करने के निर्देश
इसके अलावा सीएमओ ने काकोरी के 50 बेड महिला प्रसूति एवं बाल रोग अस्पताल का संचालन न शुरू होने के संबंध में भी जानकारी जुटाई। निर्देश दिए कि जल्द संचालन शुरू करवाया जाए। कहा कि किसी भी तरह से बिजली कनेक्शन करके ओपीडी का संचालन शुरू करवा दिया जाए। सीएमओ डॉ. सिंह ने मलिहाबाद का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।