Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCM Yogi Inspects Night Shelters Distributes Blankets and Food to Needy in Lucknow

सर्दी में निराश्रितों का हाल जानने निकले मुख्यमंत्री, रैन बसेरों में देखी सुविधाएं

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रैन बसेरों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

सीएम योगी ने किया ´पेपर मिल कॉलोनी और लक्ष्मण मेला रोड पर रैन बसेरों का निरीक्षण, जरुरतमंदों में वितरित किया कंबल और भोजन रैन बसेरों के बाहर अन्य जरूरतमंदों को भी मुख्यमंत्री के हाथों मिला भोजन व कंबल का संबल

अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, रैन बसेरों में हो अच्छी व्यवस्था, हर जरूरतमंद को मिले सहारा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

बुधवार रात कड़ाके की सर्दी के बीच मुख्यमंत्री अचानक लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों का हाल जानने पहुंचे। मुख्यमंत्री का काफिला पहले पेपर मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां उन्होंने प्रवासरत लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ उनसे आत्मीय संवाद भी किया और फिर लक्ष्मण मेला रोड की ओर भी गए। अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोग ठहरे हुए थे। कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से लखनऊ आया था। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भावविभोर हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब योगी जी खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें