Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCM Yogi Inspects Ganga Expressway Progress in Hardoi Shahjahanpur and Hapur

उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में बनकर तैयार हो गंगा एक्सप्रेसवेः योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया और हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने उच्च गुणवत्ता और समय सीमा में कार्य पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में बनकर तैयार हो गंगा एक्सप्रेसवेः योगी

-सीएम योगी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया और प्रगति का लिया जायजा -हरदोई (बिलग्राम), शाहजहांपुर (जलालाबाद) और हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर) में बन रहे एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण

-यूपीडा व निर्माण में जुटी एजेंसियों को गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

-मुख्यमंत्री ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में हो रहे एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

-सीएम ने ग्रुप-3 और ग्रुप-4 के तहत चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

-एक्सप्रेसवे पर सीएम ने 5 किमी तक राइड कर परखी रोड की क्वालिटी और कम्फर्ट

-एक्सप्रेसवे पर पहली बार उपयोग में लाई जा रही विदेशी तकनीक से भी सीएम को कराया गया अवगत

-हापुड़ में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी की मुलाकात, कराया फोटो शूट

हरदोई/शाहजहांपुर/हापुड़, हिटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया और यूपीडा व निर्माण में जुटी एजेंसियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में एक्सप्रेसवे को तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे पर ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के तहत हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया, जबकि ग्रुप-3 और ग्रुप-4 के तहत चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं एक्सप्रेसवे पर कार से यात्रा (राइड) की और क्वालिटी पर खुशी जताई। वहीं उन्होंने पहली बार एक्सप्रेसवे में उपयोग में लाई जा रही जर्मन तकनीक को भी विस्तार से समझा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने कार्य कर रहे श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो शूट भी कराया।

मुख्यमंत्री ने तीन जनपदों में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। सबसे पहले वह हरदोई के बिलग्राम तहसील स्थित में गए, जबकि यहां से वह शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित बदायूं-हरदोई में भी भ्रमण किया। अंत में वह हापुड के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के तहत मेरठ-बदायूं ग्रुप-1 पर पहुंचे और प्रगति का जायजा लिया।

रोड क्वालिटी और कम्फर्ट के विषय में ली जानकारी

मुख्यमंत्री सबसे पहले हरदोई जनपद के मल्लावां व माधोगंज विकास खण्ड में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेसवे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेसवे को देखा। उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी भी तय की। वहीं, उन्हें रोड क्वालिटी और रोड कम्फर्ट के लिए ज्यूरिख यूनिवर्सिटी द्वारा उन्नत टेक्नोलॉजी से भी अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेसवे के इस ग्रुप को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं।

शाहजहांपुर में एयरस्ट्रिप पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था होगी

इसके बाद मुख्यमंत्री जलालाबाद, शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने हवाई सर्वे के माध्यम से कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने 3.5 किमी लंबी एयरस्ट्रिप का एरियल सर्वे भी किया। इस एयरस्ट्रिप पर 2 और 3 मई को एयरशो का आयोजन किया जाना है। अभी तक किसी भी एयरस्ट्रिप पर नाइटलैंडिंग नहीं की गई है। गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नाइट लैंडिंग कराए जाने की योजना है।

श्रमिकों से की मुलाकात, कराया फोटोशूट

इसके बाद मुख्यमंत्री हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे। उन्होंने हापुड़ में गंगा पर बने ब्रिज को भी देखा, इस ब्रिज पर उन्होंने चहलकदमी भी की। मजदूरों के साथ फोटो सेशन कराया। उनका हाल जाना और 18 महीने में पुल बनाने के लिए उनकी और आईआरबी के स्टाफ की प्रशंसा की। यहां उन्हें परियोजना निदेशक ने गंगा एक्सप्रेसवे के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कार्य की भरपूर प्रशंसा की और समय सीमा के अंतर्गत निर्माण पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर तीनों स्थानों पर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उन्हें गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों पर ब्रीफ करते हुए निगरानी के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ जनपद के जनप्रतिनिधिगढ़ के साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और यूपीडा के अधिकारी मौजूद रहे।

594 किमी. लंबा है गंगा एक्सप्रेसवे

यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे 4 ग्रुप्स में बन रहा है। तीन ग्रुप (2,3,4) को अडानी बना रहा है और एक ग्रुप को आईआरबी कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा है। रायबरेली-प्रयागराज की ओर बने ग्रुप-4 को छोड़कर मुख्यमंत्री ने बाकी तीनों ग्रुप्स का भ्रमण किया और प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को आपस में जोड़ते हुए मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था। इसकी शुरुआत मेरठ-बुलंदशहर मार्ग (एनएच-334) पर मेरठ के बिजौली ग्राम से होगी और समापन प्रयागराज बाईपास (एनएच-19) पर जुडापुर दांदू गांव पर होगी।

कृषि, पर्यटन, व्यापार और निवेश के मिलेंगे नए अवसर

यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को बल देगा, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी राज्य की मुख्यधारा से जोड़ेगा। कृषि, व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से पैदा होंगे। यह परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है, जो भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि काम गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें