Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCM Yogi Adityanath Advocates Watching The Sabarmati Report to Unveil Conspiracy Against Nation

मुख्यमंत्री योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी और कहा कि हर भारतवासी को इसे देखना चाहिए। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी और इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म 2002...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 05:59 PM
share Share

देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे चेहरों का पर्दाफाश करना जरूरी- सीएम योगी -सीएम योगी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट, अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद

-हर भारतवासी को देखनी चाहिए "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म- योगी

-फिल्म के माध्यम से सच देश की जनता के सामने लाया गया- मुख्यमंत्री

-2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फ़िल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ' द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं, उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं, उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी जरुरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। मुख्यमंत्री योगी राज्य सरकार की ओर से 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-7 में सुबह 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़िल्म देखी। खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रहीं। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री योगी से भेंट की थी।

'द साबरमती रिपोर्ट' एक सत्य घटना पर आधारित बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें