सीएम ने दिए कई अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कई अफसरों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए। इसमें एक अफसर के विरुद्ध उन्होंने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Feb 2020 06:51 PM
share Share

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कई अफसरों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए। इसमें एक अफसर के विरुद्ध उन्होंने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। इन सभी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि है उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पूर्व मुख्य लेखाधिकारी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने आगरा जिले के पूर्व तहसीलदार और मौजूदा समय में बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद के उप जिलाधिकारी पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी तथा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले बाह (आगरा) के तत्कालीन निबंधन लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पूर्व तहसीलदार और मौजूदा उप जिलाधिकारी पर फर्जी कृषि आय की रिपोर्ट देने का आरोप है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बाह के तत्कालीन निबंधन लिपिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें