Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCleanliness at Kumbh Mela Boosts Uttar Pradesh s Global Reputation

महाकुम्भ की सफाई को दुनियाभर ने सराहा: एके शर्मा

Lucknow News - - सफाई मित्रों ने बढ़ाया प्रदेश का मान लखनऊ- विशेष संवाददाता नगर विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ की सफाई को दुनियाभर ने सराहा: एके शर्मा

- सफाई मित्रों ने बढ़ाया प्रदेश का मान लखनऊ, विशेष संवाददाता

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस बार के प्रयागराज महाकुम्भ की स्वच्छता, सफाई, लाइटिंग व अन्य व्यवस्था से दुनियाभर में नाम हुआ है। देश-विदेश से आए लोगों ने स्वच्छता, सफाई की बहुत प्रशंसा की। स्वच्छता कर्मियों के परिश्रम से देश व प्रदेश का मस्तक विश्व पटल पर ऊंचा हुआ व प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। इसके लिए सफाई कर्मियों की जितना भी सम्मान किया जाए, वह कम है। इसके लिए उन्होंने सभी सफाई मित्रों को धन्यवाद देते हुए नमन किया।

उन्होंने गुरुवार को प्रयागराज महाकुम्भ को अपने परिश्रम से सफल बनाने वाले कर्म योगियों को आभार प्रकट करने, गंगा पूजन, स्वच्छता व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह और स्वच्छ कुम्भ कोष और आयुष्मान योजना से आच्छादित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। महाकुम्भ 2025 आधुनिक भारत के साथ आधुनिक नए भारत के साथ नया डिजिटल इंडिया व डिजिटल उत्तर प्रदेश को पूरे विश्व पटल में प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग नोडल विभाग के रूप में इस महाकुम्भ में भारतीय संस्कृति, भारतीयता की समृद्ध विरासत के साथ भारत व उत्तर प्रदेश के विकसित स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर मां गंगा-यमुना-सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी की गोद में महाशिवरात्रि के परम पवित्र उत्सव के साथ ही 2025 के महाकुंभ का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, आस्था एवं श्रद्धा का महापर्व संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज नगर व मेला क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर, सुशोभित और हर तरह से अलौकिक बनाने में नगर विकास विभाग व प्रयाग नगर निगम की अहम भूमिका रही है। साथ ही इसे स्वप्नलोक की तरह दीप्तमान करने में बिजली विभाग ने वैश्विक मानदंड स्थापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें