लॉकडाउन के साथ बिजली संकट से भी जूझ रहे शहरवासी
Lucknow News - कोरोना लॉकडाउन के अलावा शहरवासियों को अब बिजली संकट से भी जूझना पड़ रहा है। क्योंकि पारा चढ़ने के साथ ही ब्रेकडाउन और केबल फाल्ट होने से राजधानी के कई इलाकों में चार-पांच घंटे बिजली सप्लाई बाधित होती...
- पारा चढ़ने के साथ ब्रेकडाउन व केबल फाल्ट बढ़े- फैजुल्लागंज, चौपटिया सहित कई क्षेत्रों में पानी की समस्या लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना लॉकडाउन के अलावा शहरवासियों को अब बिजली संकट से भी जूझना पड़ रहा है। क्योंकि पारा चढ़ने के साथ ही ब्रेकडाउन और केबल फाल्ट होने से राजधानी के कई इलाकों में चार-पांच घंटे बिजली सप्लाई बाधित होती है। इससे फैजुल्लागंज, एलडीए कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में पानी की समस्या भी हो जाती है। फैजुल्लागंज में सोमवार शाम छह बजे केबल फाल्ट हो गया। इससे बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। लॉकडाउन के कारण लोग सार्वजनिक नलकूपों से पानी भी नहीं भर सकें। इससे परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। वहीं अभियंताओं के मोबाइल व्यस्त थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में कभी अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो जाता है तो कभी ब्रेकडाउन हो जाता है। वहीं अधिशासी अभियंता अजय कन्नौजिया ने बताया कि रात आठ बजे बिजली सप्लाई सामान्य हो गई। वहीं इंदिरानगर ए-56 में सड़क धंसने से बिजली का पोल धंस गया। एलडीए कॉलोनी व गोमतीनगर में नहीं आई बिजली कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एल में सुबह करीब चार बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के वक्त बिजली न आने से लोग नींद से जाग उठे। इस दौरान कुछ लोगों ने उपकेंद्र पर फोन भी किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इसके अलावा चौपटिया उपकेंद्र के अंतर्गत तोपखाना में शाम 3.30 बजे से 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति गुल रही। इसके अलावा इंदिरानगर व मुंशीपुलिया क्षेत्र में मरम्मत कार्य के कारण दिन में दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं गोमतीनगर के विनयखंड, बालागंज, आलमबाग, राजाजीपुरम सहित अन्य क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।