औद्योगिक क्षेत्रों में चलेंगी मेट्रो रूट की सिटी बसें
Lucknow News - औद्योगिक क्षेत्रों में चलेंगी मेट्रो रूट की सिटी बसें, ट्रांसपोर्ट से संबंधित योजनाओं की जिम्मेदारी उमटा को देने की...
औद्योगिक क्षेत्रों में चलेंगी मेट्रो रूट की सिटी बसें, ट्रांसपोर्ट से संबंधित योजनाओं की जिम्मेदारी उमटा को देने की तैयारीलखनऊ। प्रमुख संवाददातालखनऊ मेट्रो रूट पर चलने वाली सिटी बसों को औद्योगिक क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इन्हें शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों व इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास भी चलाने का प्रस्ताव है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास भी सिटी बसों का संचालन होगा। मेट्रो रूट पर चलने वाली सिटी बसों को दूसरे मार्गों पर चलाने का खाका यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने तैयार किया है। इन्हें फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र चिनहट, अमौसी, सरोजनीनगर की तरफ चलाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा मेट्रो कॉरिडोर को छोड़कर अन्य प्रमुख मार्गों पर भी चलाने की योजना बनाई गई है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी इन्हें चलाया जाएगा। प्रमुख सचिव आवास व नगर विकास दीपक कुमार की अध्यक्षता में अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस पर भी निर्णय होने की उम्मीद है।-------------------मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग मेट्रो से जुड़ेंगेमेट्रो में आने वाले यात्रियों को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कतें न आए इसके लिए मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। इनके जिम्मेदारी यूपीएमआरसी को भी देने की बात चल रही है। फिलहाल शासन ने पार्किंग को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां अपने वाहन खड़े कर सकें। अभी चंदर नगर भूमिगत, हजरतगंज मल्टी लेवल, सरोजिनी नायडू केडी सिंह बाबू स्टेडियम भूमिगत पार्किंग तथा भूतनाथ के पास बनी भूमिगत पार्किंग को व्यवस्थित करने की बात हुई है।------------------- यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (उमटा) को ट्रांसपोर्ट की योजनाओं की जिम्मेदारीसरकार ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी योजनाओं को एक साथ करने के लिए यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (उमटा) का गठन कर रही है। इसका काफी काम हो चुका है। जल्दी ही यह काम करना शुरू कर देगी। इसके बाद यही अथॉरिटी संचालन आज के बारे में निर्णय लेगी।-------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।