Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCII Launches Social Development Programs Focused on Health and Livelihoods in UP

एनजीओ के सहयोग से सामाजिक परियोजनाओं से जुड़ेगा सीआईआई

Lucknow News - भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने स्वास्थ्य, आजीविका और महिलाओं पर केन्द्रित सामाजिक विकास कार्यक्रम शुरू किया है। बाराबंकी के सतरिख गांव में 42 छात्राओं को सॉफ्ट और डिजिटल स्किल्स का प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
एनजीओ के सहयोग से सामाजिक परियोजनाओं से जुड़ेगा सीआईआई

लखनऊ प्रमुख संवाददाता भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने प्रदेश में स्वास्थ्य, आजीविका और महिलाओं पर केन्द्रित सामाजिक विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के तहत बाराबंकी के सतरिख गांव की 42 छात्राओं को सॉफ्ट और डिजिटल स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीआईआई परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने उद्योग जगत से सरकारी संस्थानों में उपकरणों की कमी दूर करने में सहयोग की अपेक्षा की। प्रमुख सचिव सामाजिक कल्याण एल. वेंकटेश्वरलू ने इस मौके पर कहा कि उद्योग जगत राज्य के विकास में बेहतर हिस्सेदारी प्रस्तुत कर सकता है। सीआईआई उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ी चुनौतियों के समाधान में उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जमीनी स्तर पर सामाजिक परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सीआईआई ने गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। बाराबंकी की परियोजना के लिए सीआईआई ने तरासरी फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। साथ ही सीआईआई फाउंडेशन ने चेनपुरवा गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मधुमक्खी पालन परियोजना शुरू की है। इससे उन्हें एक स्थायी आय का साधन उपलब्ध होगा। इस पहल के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया और मधुमक्खी पालन बॉक्स भी सौंपे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें