पहलगाम शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा, ईसाई धर्मगुरुओं ने की प्रार्थना
Lucknow News - ईसाई धर्मगुरुओं ने प्रार्थना कर पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि लखनऊ, संवाददाता।

ईसाई धर्मगुरुओं ने प्रार्थना कर पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि लखनऊ, संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को ईसाई समुदाय ने भी अपना रोष प्रकट किया। उत्तर प्रदेश मसीह एसोसिएशन (यूपीएमए) के बैनर तले बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा की। सभा में शहर के सभी बड़े ईसाई धर्मगुरु और विभिन्न चर्चो के पादरियों ने पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हाथों में आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकजुटता के स्लोग्न लिखे प्लेकार्ड लेकर आए लोगों ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी कृत्य की निदा की और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
बिशप गेराल्ड मथाइस के नेतृत्व में एक छोटी पूजा सेवा की गई और पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना की। बिशप ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। एसेम्बली ऑफ बिलीवर्स चर्च के पादरी डॉ मॉरिस कुमार ने कहा कि घटना के बाद से हम सभी प्रतिदिन चर्च में शहीदों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पहलगाम घटना के बाद कश्मीर जाने को लेकर उपजे डर को दूर करने और देश की एकता के लिए हमारा एक दल कश्मीर भी जाएगा। इस मौके पर यूपीएमए के सचिव आरके क्षत्री, बिशप और पादरियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा। उन्होंने जघन्य हत्याकांड के पीछे के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। सभा में बिशप शैलेंद्र दास, फादर डॉ डोनाल्ड डिसूजा, रेवरन लॉरेंस जोसेफ, रेवरन कमल मैसी, ई एफ बक्श, हेनरी जॉनसन, डॉ मॉरिस कुमार समेत अन्य पादरी और लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।