एलयू और कॉलेजों में धूमधाम से मना बाल दिवस
लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में बाल दिवस पर कई आयोजन हुए। जंतु विज्ञान विभाग में कविताओं और शायरी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज में चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया...
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में बाल दिवस पर कई तरह के आयोजन हुए। कहीं रंगारंग कार्यक्रम तो कहीं कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
एलयू के जंतु विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. एम. सिराजुद्दीन ने कई कविताओं और शायरी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. अमिता कन्नौजिया ने गीत सुनाए। प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने अपनी अभिनय शैली में लयबद्ध कविताएं सुनाकर बच्चों का मन मोह लिया। जबकि प्रो. मोनीषा बनर्जी ने भी छात्रों संग संवाद कर वातावरण को सकारात्मक बनाए रखा। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन को केक काटकर परंपरागत तरीके से मनाया गया।
छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया
चौक स्थित खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि एसीपी सुबोध जायसवाल, यातायात प्रभारी हरिराम यादव, यातायात उप प्रभारी प्रमेश पाठक, यातायात पुलिस इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार पांडेय, यातायात सुरक्षा प्रशिक्षक ट्रैफिक पार्क लखनऊ सुमित मिश्रा और एएसआई ट्रैफिक लाइन गेंदालाल ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि इसमें सड़क संकेतों और यातायात दिशा निर्देशों वाले बुकलेट और ब्रोशर का वितरण हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।