Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsChief Secretary Reviews Noida International Greenfield Airport Project in Jewar

जेवर एयरपोर्ट परियोजना से जुड़ी समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाए : मुख्य सचिव

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Aug 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही कराएं। इससे जुड़ी समस्याओं का समय से निस्तारण कराएं।

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को संयुक्त समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में परियोजना की प्रगति रिपोर्ट पेश रखी गई। विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना के लिए डेवलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, कस्टम , आईएमडी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ,सीईओ नायल डॉ० अरुणवीर सिंह, निदेशक नागरिक उड्डयन कुमार हर्ष , नायल के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन तथा केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें