Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊChehallum Procession in Nigohan Showcases Communal Harmony and Unity

निगोहा में चेहल्लुम जुलूस में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

निगोहा में सोमवार को चेहल्लुम जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों ने मिलकर मातम किया, जिससे एकता और सहयोग की भावना झलकी। सैकड़ों ग्रामीण और क्षेत्रवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 27 Aug 2024 06:30 PM
share Share

निगोहा। संवाददाता निगोहा में सोमवार को चेहल्लुम जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नौहा और मर्सिया पढ़कर मातम किया। जिससे एकता और सामजिक सहयोग की भावना झलकी। इस अवसर पर जुलूस में सैकड़ों ग्रामीण और क्षेत्रवासी शामिल हुए। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर और छबील की व्यवस्था की गई थी। गम-ए हुसैन की याद में ताजियों को बड़े चौक से उठाकर जागन टोला और दर्जन टोला होते हुए कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि जुलूस शांति और सौहार्द के साथ निकाला गया जो कि एकता की सुंदर मिसाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें