Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsChaudhary Charan Singh Airport Runway Closure Flights Rescheduled from March 1 to July 15

अमौसी एयरपोर्ट का रनवे आज से 15 जुलाई तक दिन में बंद रहेगा

Lucknow News - अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे 1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान कई निर्माण कार्य होंगे, जिससे फ्लाइटों की संख्या 155 से घटकर 118 रह जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
अमौसी एयरपोर्ट का रनवे आज से 15 जुलाई तक दिन में बंद रहेगा

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे एक मार्च से 15 जुलाई तक दिन में बंद रहेगा। इन 137 दिनों में सुबह 10 से शाम छह बजे तक कोई फ्लाइट नहीं आएगी और न ही उड़ान भरेगी। इस दौरान समानांतर टैक्सी वे, रीकार्पेटिंग, नए एप्रेन निर्माण समेत कई कार्य होंगे। ऐसे में फ्लाइटों की समय सारिणी शाम छह से सुबह 10 बजे के बीच सिमट गई है। करीब 37 फ्लाइटें शेड्यूल से कम दिख रही हैं। एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइटें ऐसी भी हैं जो सप्ताह में दो या तीन ही दिन संचालित होती हैं। ऐसे में औसतन अधिकतम फ्लाइटों की संख्या 155 है। मार्च के शेड्यूल में ये घटकर 118 रह गई हैं। एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल टी-3 के निर्माण के बाद अब रनवे के समानांतर टैक्सी वे बनाया जाएगा। रनवे की रिकार्पेटिंग यानी मेंटीनेंस भी इस दौरान कराई जाएगी। रनवे बंद करने के लिए नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन लेना होता है। इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा था जो मंजूर हो गया। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि पहली मार्च से 15 जुलाई तक अमौसी एयरपोर्ट का रनवे सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान विमानों की आवाजाही नहीं होगी। एयरलाइंस की ओर से दोपहर की उड़ानों की रीशेड्यूलिंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें