Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCharbagh Bus Terminal to Shift to Alambagh for PPP Model Development

आलमबाग शिफ्ट होगा चारबाग बस अड्डा

चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए इसे दो साल के लिए आलमबाग बस टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन मंत्री के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 Aug 2024 02:33 PM
share Share

चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए इसे दो साल के लिए आलमबाग बस टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा। शुक्रवार को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम मुख्यालय में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में तय हुआ कि चारबाग समेत पीपी मॉडल पर विकसित होने वाले प्रदेश भर के बस अड्डे दो माह के भीतर अस्थायी जगह शिफ्ट होंगे। बैठक में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने मुख्यालय के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में 16 जनपदों के जिलाधिकारियों और उप जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। चारबाग समेत 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के संबंध में अस्थायी बस अड्डे के लिए जमीन की व्यवस्था करने के दिशानिर्देश दिए। एमडी ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर बस अड्डा विकसित करने के लिए निर्माण अवधि में बसों के संचालन को लेकर जमीन की उपलब्धता पर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारियों की ओर से रायबरेली समेत 16 जिलों में जमीन चिह्नित कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें