आलमबाग शिफ्ट होगा चारबाग बस अड्डा
Lucknow News - चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए इसे दो साल के लिए आलमबाग बस टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन मंत्री के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने...
चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए इसे दो साल के लिए आलमबाग बस टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा। शुक्रवार को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम मुख्यालय में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में तय हुआ कि चारबाग समेत पीपी मॉडल पर विकसित होने वाले प्रदेश भर के बस अड्डे दो माह के भीतर अस्थायी जगह शिफ्ट होंगे। बैठक में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने मुख्यालय के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में 16 जनपदों के जिलाधिकारियों और उप जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। चारबाग समेत 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के संबंध में अस्थायी बस अड्डे के लिए जमीन की व्यवस्था करने के दिशानिर्देश दिए। एमडी ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर बस अड्डा विकसित करने के लिए निर्माण अवधि में बसों के संचालन को लेकर जमीन की उपलब्धता पर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारियों की ओर से रायबरेली समेत 16 जिलों में जमीन चिह्नित कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।