महाकुंभ: बस अड्डों पर उमड़ी भीड़, ऑनलाइन टिकट के बावजूद नहीं मिली सीट
Lucknow News - आलमबाग बस स्टेशन पर महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन टिकट बुक करने के बावजूद कई यात्री बसों में बैठ नहीं पाए और...
आलमबाग बस स्टेशन पर मंगलवार देर रात महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह था कि बसें कम पड़ गईं। जिन यात्रियों ने पहले से ऑनलाइन टिकट बुक करा रखे थे, उनको भी जगह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया। आनन-फानन में दूसरे डिपो की बसों को मंगाया गया। जिसके बाद यात्रियों को रवाना किया जा सका। आलमबाग स्टेशन रात करीब 12 बजे से दो घंटे तक यात्री बसों के अभाव में अटके रहे। महाकुंभ में मंगलवार को पहला स्नान था। इसको लेकर रविवार से ही श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को भी दिन भर यात्री आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और कमता बस स्टेशन से जा रहे थे। इसको देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था पहले कर रखी थी। देर रात होते-होते सभी अतिरिक्त बसों को भी महाकुंभ के लिए भेज दिया गया। बसों के अभाव में यात्रियों को सीटें नहीं मिलीं तो वो खड़े होकर यात्रा करने को तैयार हो गए। इसके बाद भी बसों की कमी पड़ गई। एसी सेवाएं पहले ही जा चुकी थीं। इस बीच रात करीब 11:30 बजे से बसें नहीं थीं और यात्री लगातार बस स्टेशन पर पहुंच रहे थे। वहीं कई यात्री ऑनलाइन टिकट कराकर बस का इंतजार कर रहे थे। करीब 11:45 बजे उनकी बस आई तो पहले से खड़े यात्री उसमें चढ़ गए और सीटों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने उतरने से इन्कार कर दिया। इसके बाद ऑनलाइन टिकट कराये यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे रोडवेजकर्मियों ने उनको दूसरी बस से भेजे जाने का आश्वासन दिया। करीब पौन घंटे के इंतजार के बाद दूसरे डिपो की बसें आईं तो यात्रियों को भेजा गया। यात्रियों की भीड़ और बसों के सही संचालन को लेकर लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी बस स्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बसों की कमी पड़ने पर तत्काल अफसरों को सूचना दें।
--------------------
दूसरे डिपो में भी कम पड़ गई बसें
दूसरे डिपो में भी यात्रियों की भीड़ की वजह से बसों का मिलना बंद हो गया था। वहीं जिसकी वजह से बसें नहीं मिल रही थीं। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि प्रयागराज जाने के बाद वहां से बसों को आने में समय लग रहा था। आने में बसों को खाली आना पड़ा। जाते समय बसों में जगह तक नहीं थी। जबकि जो बसें देर शाम तक पहुंची थीं वो भी वापसी नहीं कर रही थीं, क्योंकि मंगलवार को वापसी का बैकअप भी प्रयागराज में रखा जाना था। इस वजह से भी लखनऊ में बसों की कमी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।