Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsChandigarh University Launches New Lucknow Campus Website and Prospectus Aiming for Higher Education Growth

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस की वेबसाइट लांच, एआई आधारित कोर्स होंगे शुरू

Lucknow News - गोमती नगर में पीएचडी चैंबर में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैंपस की वेबसाइट और प्रॉस्पेक्टस का शुभारंभ किया। इस कैंपस में एआई आधारित शिक्षा, 40 करोड़ रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

गोमती नगर स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के नए लखनऊ कैंपस की वेबसाइट और प्रॉस्पेक्टस को मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लांच किया। इससे प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हुई। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ा है। पहले प्रदेश में ए ग्रेड की यूनिवर्सिटी नहीं थी। आज कई यूनिवर्सिटी ए प्लस प्लस ग्रेड की हो गई हैं। हर जिले में एक यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का कैंपस खुलने से उच्च शिक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। अन्य संस्थान भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जिस तरह से एआई आधारित प्रोग्राम शुरू किया है, वह विकसित भारत के विजन में सहयोगी बनेगा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने बताया कि यह कैंपस इंजीनियरिंग हेल्थ, मैनेजमेंट, लीगल स्टडीज और अन्य क्षेत्रों में एआइ आधारित शिक्षा प्रदान करेगा। छात्रों को 40 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए तीन करोड़ रुपये की ''सीवी रमन स्कालरशिप'' भी दी जाएगी। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय लखनऊ कैंपस में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसे आगे और बढ़ाया जाएगा। करीब 150 एकड़ में यह पूरा विश्वविद्यालय होगा।

प्रवेश के लिए पोर्टल खुला

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक जय इंदर सिंह संधू ने बताया कि प्रवेश के लिए सीयूईटी 2025 पोर्टल खुल चुका है। यह कैंपस न केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान और रोजगार के क्षेत्र में भी बदलाव का वाहक बनेगा।

2028 तक 27 लाख नई नौकरियां

फ्रांस की आईटी कंपनी कैपजेमिनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष व एआइ विशेषज्ञ मुकेश जैन ने बताया कि भारत में तकनीकी क्षेत्र में 2028 तक 27 लाख नई नौकरियां उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसे में इस विश्वविद्यालय में सभी कोर्स को एआई आधारित कोर्स छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार होगा।

150 एकड़ का होगा कैंपस

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया लखनऊ कैंपस देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें 43 बहुविषयक एआई आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) में यह विश्वविद्यालय लखनऊ-कानपुर रोड पर उन्नाव में खुला है, जो 150 एकड़ में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें