फ्लाइटें बहाल होने में एक-दो दिन लगेंगे
Lucknow News - सुरक्षा कारणों से बंद चंडीगढ़ और किशनगढ़ एयरपोर्ट अब खुल गए हैं, लेकिन लखनऊ के दो एयरपोर्ट की नियमित उड़ानें बहाल होने में एक से दो दिन लग सकते हैं। जम्मू से दिल्ली के बीच सोमवार को पहली फ्लाइट शुरू...

सुरक्षा के लिहाज से बंद किए गए चंडीगढ़, किशनगढ़ समेत सभी एयरपोर्ट खुल गए हैं। इसके बावजूद लखनऊ की इन दो एयरपोर्टों की नियमित फ्लाइटें बहाल होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। इसकी वजह परिचालन मजबूरियां हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पहले दिन सोमवार को जम्मू से दिल्ली के बीच एक फ्लाइट से शुरुआत हुई। इसमें छह यात्री सवार थे। ऐसे में एयरलाइंस लोड फैक्टर भी देख रही हैं। पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद की स्थितियों के कारण फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या कम हुई है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक जाने वाले पर्यटकों ने गर्मी की छुट्टियों के लिए बुक कराए टूर पैकेज रद्द कर दिए हैं।
एयरलाइंस सूत्र के अनुसार लोग अब भी आशंकित हैं। चंडीगढ़ की फ्लाइट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हिमाचल प्रदेश घूमने जाने वाले ज्यादातर पर्यटक इसी फ्लाइट से जाते हैं। इसमें 16 मई की बुकिंग दिख रही है। इसी तरह राजस्थान के किशनगढ़ की फ्लाइट से अजमेर शरीफ जाने वालों का दबाव रहता है। पड़ोसी देश से तनाव के बाद से लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई 6552 और चंडीगढ़ से लखनऊ 6ई 146 निरस्त चल रही है। लखनऊ से राजस्थान के किशनगढ़ की फ्लाइट एस 5- 222 और एस 5-223 भी निरस्त चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।