Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCelebrations for Birsa Munda and Sardar Patel s 150th Birth Anniversaries in 2025 Zero Poverty Goal Set by CM

अंत्योदय से सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता को समर्पित होगा वर्ष 2025: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में भगवान बिरसा मुंडा और लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती, अटल जी की जनशताब्दी और आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजनों की योजना बनाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 02:16 PM
share Share

-भगवान बिरसा मुंडा और लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती, अटल जी की जनशताब्दी और आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर होंगे विविध आयोजन -जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य पूरा करने का वर्ष है 2025: मुख्यमंत्री

-संविधान दिवस (26 दिसंबर) को सभी सरकारी संस्थानों, विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए ली जाएगी संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

-संविधान दिवस पर स्कूल/कॉलेजों में होगी निबंध और डिबेट प्रतियोगिता

-मुख्यमंत्री का निर्देश, महाकुम्भ मेला परिसर में तैयार कराएं संविधान गैलरी, जनजातीय समाज के गौरव प्रदर्शित करने जनजातीय गैलरी भी होगी खास

-अटल की जन्मशताब्दी के अवसर पर विश्वविद्यालयों में होगी अटल शोध पीठ तथा सुशासन पीठ की स्थापना

-बलरामपुर के इमिलिया कोडर में जनजातीय संग्रहालय भी स्थापित किया गया है, जबकि दो और संग्रहालय भारत सरकार द्वारा स्थापित कराए जा रहे: मुख्यमंत्री

-नई पीढ़ी को 'आपातकाल' की विभीषिका से परिचित कराने के लिए आपात काल के 50 वर्ष पूरे होने का अवसर महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती भी इसी वर्ष मनाई जाएगी। 2025 का यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष है तो इसी वर्ष हमें जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य भी पूरा करना है। यह पूरा वर्ष अंत्योदय से सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और सुशासन की परिकल्पना को समर्पित होगा। इनके मद्देनज़र पूरे वर्ष आयोजन किए जाएं।

●मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2025 अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। यह वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाना है, तो यह लौहपुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती का भी वर्ष है। एक ओर जहां हम संविधान अंगीकार करने का अमृत महोत्सव मनाएंगे, वहीं लोकतंत्र की हत्या 'आपातकाल' के 50 वर्ष पूरे होने पर लोगों को जागरूक भी किया जाना है।

विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करें

मुख्यमंभी ने निर्देश दिए कि 26 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहे 'संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष' की शुरुआत पर लखनऊ में शासन स्तर के साथ-साथ सभी सरकारी संस्थानों, विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली जानी चाहिए। स्कूल-कॉलेजों में निबंध और डिबेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। संसदीय कार्य विभाग इसका नोडल विभाग होगा। पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र जारी कर दी जाए।

महाकुंभ में संविधान गैलरी बनेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने● कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में पूरी दुनिया से लोगों का आगमन होगा। यह दुनिया के लिए भारत को जानने, समझने का सुअवसर है। महाकुम्भ में भारतीय संविधान पराधारित 'संविधान गैलरी' तैयार कराई जाए। यहां संविधान सभा के गठन चर्चा-परिचर्चा, संविधान के बनने की पूरी प्रक्रिया को ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार जनजातीय समाज की संस्कृति के संरक्षण और जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। बलरामपुर के इमिलिया कोडर में जनजातीय संग्रहालय भी स्थापित किया गया है, जबकि दो और संग्रहालय भारत सरकार द्वारा स्थापित कराए जा रहे हैं। महाकुम्भ में भगवान बिरसा मुंडा पर और प्रदेश की जनजातीय संस्कृति, सरकार के प्रयासों पर केंद्रित विशेष गैलरी बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि● अटल की जन्मशताब्दी के अवसर पर विश्वविद्यालयों में अटल शोध पीठ तथा सुशासन पीठ की स्थापना कराई जानी चाहिए। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इसमें आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करते हुए पूरे वर्ष विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाना चाहिए। गृह विभाग इसका नोडल विभाग होगा। इसी तरह लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाना चाहिए। आक्रांताओं के कालखण्ड में किस प्रकार अहिल्याबाई ने भारतीय सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवन दिया, इससे नई पीढ़ी को परिचित कराया जाना चाहिए। अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-कृतित्व पर स्कूल कॉलेजों में निबन्ध, डिबेट और सेमिनार का आयोजन भी कराया जाए।

आपातकाल के 50 वर्ष होने पर करें कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि● 'लोकतंत्र की हत्या' आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोगों को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से इसकी विभीषिका से नई पीढ़ी को परिचित कराया जाना चाहिए। इस दौरान लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के सम्मेलन कराया जाना चाहिए। इस संबंध में सूचना विभाग द्वारा आवश्यक कार्ययोजना तैयार की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें