Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCelebration of Jain Festival Nirvana Laddu Offered at Indira Nagar Jain Temple

भक्ति गीत व मंत्रों के बीच मना भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक

जैन धर्म के दसलक्षण पर्व के चौथे दिन इंदिरा नगर जैन मंदिर में भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू और 48 दीपक चढ़ाकर पूजा की। काकोरी में जैन मुनि ने आत्मा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 02:19 PM
share Share

इंदिरा नगर जैन मंदिर में भगवान को चढ़ाया गया निर्वाण लाडू चौक जैन मंदिर में चढ़ाए गए 48 दीपक

लखनऊ, संवाददाता।

जैन धर्म के सबसे बड़े दसलक्षण पर्व के चौथे दिन बुधवार को जैन मंदिरों में नौवें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक भक्ति गीतों और मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर मनाया गया। कहीं दीपक तो कहीं निर्वाण लाडू चढाया गया।

काकोरी स्थित परस धाम में चल रहे शिविर में जैन मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार अतिथि के आने से पहले घर की और बीजरोपण के पहले जमीन की सफाई आवश्यक है, उसी प्रकार सत्य के आगमन के पहले आत्मा की सफाई जरूरी है। उधर चौक में श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 48 दीपक चढ़ाये गए।

भगवान पुष्पदंत को चढ़ाया गया निर्वाण लाडू

इंदिरा नगर जैन मंदिर में भगवान पुष्पदंत का मोक्ष कल्याणक भक्तिभाव से मनाया गया। भगवान का अभिषेक व शांतिधारा के बाद कौशल जैन, शालू, मिथलेश व देवेन्द्र कुमार द्वारा भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि बुधवार को करीब 800 जैन धर्मावलंबियों द्वारा मंदिर मे लाडू चढ़ाया गया।

आशियाना जैन मंदिर में हुई प्रतियोगिताएं

आशियाना जैन मंदिर में दसलक्षण पर्व के चौथे दिन शांतिधारा करने का सौभाग्य आशीष-शालिनी परिवार को मिला। शाम को महिला मंडल की ओर से ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जैन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो अभय कुमार जैन, अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश, अखिलेश, अंकित, अल्पना, ऋतु, सविता आदि ने शामिल हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें