Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCelebrating Students German Language Achievement for Global Careers

जर्मन भाषा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ अभिनंदन

Lucknow News - बीकेटी, संवाददाता। जर्मन भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने वैश्विक करियर की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी, संवाददाता। जर्मन भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने वैश्विक करियर की ओर पहला कदम बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का शनिवार को अभिनंदन किया गया। फेयरस्ट्रीट इंडिया की ओर से बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विधायक व बोरा ग्रुप के चेयरमैन डॉ नीरज बोरा ने की। इस मौके पर फेयरस्ट्रीट इंडिया के प्रबंध निदेशक वत्सल बोरा ने कहा कि फेयरस्ट्रीट वर्तमान में स्नातक नर्सों को जर्मनी में काम करने का अवसर प्रदान कर उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इसके लिए जर्मन भाषा सिखाने से लेकर उन्हें विदेश में सेवायोजित कराने तक का कार्य किया जा रहा है। एरा विश्वविद्यालय के कुलपति अब्बास मेंहदी ने कहा कि विदेशों में रोजगार की अपार संभावनाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती भाषा और सही मार्गदर्शन की होती है। हिन्द मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन डा. ऋचा मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भारत की प्रगति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमारे चिकित्सा स्नातक और नर्सिंग प्रशिक्षितों को सेवा क्षेत्र में बेहतर विकल्प देने के प्रयासों की जितनी सराहना की जाय कम है। कार्यक्रम में जर्मन भाषा सीखने वाले नर्सिंग छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें