शिक्षक बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुसर पढ़ाएं
सीबीएसई ने जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। 73 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।...
-सीबीएसई की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणन कार्यक्रम का आयोजन जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में किया गया लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सीबीएसई द्वारा सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणीकरण कार्यक्रम का आयोजन जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में किया गया। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 73 शिक्षक और प्रधानाचार्यों को बताया कि बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुसर पढ़ाएं। दिल्ली के गुरूशरण कॉन्वेंट के प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ मल्होत्रा ने नवाचारी शिक्षण विधियों को साझा किया। जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल और प्रिंसिपल एवं वेन्यू डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा मित्रा ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली और प्रयागराज के सीओई प्रमुख डॉ. अखिलेश कुमार ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिये प्रेरित किया। प्रशिक्षित शिक्षक सीबीएसई के सभी स्कूलों में शिक्षण गुणवत्ता में सुधार कर सकें। मास्टर प्रशिक्षक आईएसटीएम के संयुक्त निदेशक गुंजन गांधी और टीएनए सलाहकार यूसी जोशी ने शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता को और बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल के टिप्स दिये। प्रशिक्षकों की क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों को नवीन शिक्षण तकनीकों, कक्षा प्रबंधन रणनीतियों और शैक्षिक तकनीकों की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।