Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCBI to Investigate Embezzlement Case at Bank of Baroda in Shahjahanpur

बैंक ऑफ बड़ोदा में गबन की जांच सीबीआई करेगी

लखनऊ। बैंक ऑफ बड़ोदा में हुए गबन की जांच सीबीआई करेगी। एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। पहले बैंक स्तर पर भी जांच हुई थी और लोकपाल ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई की टीम सोमवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 02:34 AM
share Share

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शाहजहांपुर में बैंक ऑफ बड़ोदा में हुए गबन के मामले की जांच सीबीआई करेगी। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच लखनऊ ने इस सम्बन्ध में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।

बैंक ऑफ बड़ोदा में हुए इस गबन का खुलासा होने पर बैंक स्तर से भी जांच हुई थी। इस बीच लोकपाल से इसकी शिकायत की गई। लोकपाल ने इस मामले में सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद ही सीबीआई ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को सीबीआई की एक टीम इस मामले में बैंक की सम्बन्धित शाखा जाकर पड़ताल करेगी। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कुछ खाता धारकों से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा सीबीआई के अधिकारी ने बैंक से कुछ ब्योरा पहले से तैयार रखने को कह दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें