Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCBI Arrests Bank Manager for Taking Bribe from Farmer for Loan

बहराइच में रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Lucknow News - सीबीआई ने पीड़ित किसान के भेजे वीडियो के आधार पर मारा था छापा तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच में रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

सीबीआई ने पीड़ित किसान के भेजे वीडियो के आधार पर मारा था छापा तीन घंटे तक पूछताछ की, कई दस्तावेज खंगाले गए

किसान को ऋण देने के लिए रिश्वत ली थी

लखनऊ-बहराइच। संवाददाता

सीबीआई ने बहराइच में किसान को सरकारी योजना के तहत ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले आर्यावर्त बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। किसान ने रिश्वत देते समय वीडियो बना लिया था। उसने वीडियो के आधार पर ही सीबीआई से शिकायत की थी। इसके बाद ही सीबीआई ने शुक्रवार को बहराइच में बैंक की मिहीपुरवा तहसील में चफरिया शाखा में छापा मारा था। सीबीआई देर शाम तक उससे बहराइच में ही पूछताछ कर रही थी।

मिहींपुरवा में किसान क्रेडिट कार्ड और एक सरकारी योजना के तहत बैंक में ऋण दिया जा रहा है। वहां रहने वाले किसान ने सीबीआई से शिकायत की कि उसे ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत मैनेजर प्रिंस गुप्ता ने ली है। उसने चुपके से इसका वीडिया बना लिया था। सीबीआई ने वीडियो के आधार पर ही एक टीम बैंक की शाखा में शुक्रवार को भेज दी। दोपहर में जैसे ही सीबीआई अधिकारी बैंक में पहुंचे, वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि इस समय तक ग्राहकों के लेन-देन का समय खत्म हो चुका था।

बैंक मैनेजर के कमरे में पहुंची सीबीआई

सीबीआई के दो अधिकारी अंदर जाते ही सबसे पहले बैंक मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। अपना परिचय देने के बाद सीबीआई ने प्रिंस गुप्ता से पूछताछ शुरू की। इस दौरान किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया गया। बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाने लगी। मैनेजर के कम्प्यूटर को सीबीआई ने कब्जे में ले लिया। प्रिंस रिश्वत लेने की बात से इनकार करता रहा। जब सीबीआई ने वीडियो दिखाया तो वह टीम को उलझाने लगा।

इस बीच ही स्थानीय पुलिस की मदद से सीबीआई उसे बाहर ले आई और अपने साथ लेकर चली गई। बैंक के रीजनल मैनेजर अमित वाष्णेय ने सिर्फ इतना कहा कि बैंक में सीबीआई टीम के आने की सूचना मिली थी। इस पर डीआरएम को भेजा गया था। वहीं सीबीआई की लखनऊ स्थित एंटी करप्शन ब्रांच में सूत्रों ने कहा कि मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लखनऊ लाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें